Advertisement
- जागृत हिंदू मंच द्वारा शाहजहांनबाद मां दुर्गा मंदिर में महाआरती का आयोजन
भोपाल। शाहजहांनाबाद स्थित मां जमदंबा मंदिर में जागृत हिंदू मंच द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंच द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को गौमाता की सेवा का संकल्प दिलाया गया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. दुर्गेश केसवानी ने महाआरती के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को गौमाता की सेवा का संकल्प दिलाया। केसवानी ने कहा कि गौमाता में 33 करोड़ देवी देवता वास करते हैं। ऐसे में गौमाता की पूजा अर्चना से परिवार में सुख और समृद्धि आती है। महाआरती के दौरान मंच के संयोजन सुनील जैन, बसंत गनोते,अनिल मोटवानी,राजा भैया सेन,पपू रजक,राजेश जोधवानी,सुनील कुमार,शर्यान्श जैन,मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
गौमाता की सुरक्षा के लिए लगाया रेडियम
मंच के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर बताया कि मंच द्वारा लंबे समय से गौमाता के सींगों पर रेडियम लगाने का काम किया जा रहा है। इससे अंधेरे में वाहन की रोशनी से गौमाता की वास्तविक स्थिति का पता लगता है। इसके अलावा शहर की विभिन्न गौशालाओं में नियमित रूप से गौमाता की सेवा भी की जाती है। उन्होंने गौपालकों से भी आह्वान किया की। जब गौमाता दूध देना छोड़ दे तो उसे आवारा न छोड़ें। उनकी सदैव सेवा करते रहें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |