Advertisement
रायसेन से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक नवजात मासूम को खेत में लावारिस छोड़ दिया गया। जन्म के कुछ घंटे बाद ही नवजात बच्ची को कड़कती ठंड में काेई खेत में फेंक गया। बच्ची गेहूं के खेत में पानी के बीच पड़ी थी। सुबह खेत पहुंचे सरपंच ने बच्ची के पड़ा देखा। और इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद ठंड से कांप रही बच्ची की जान बचाने रायसेन जिला अस्पताल ले जाया गया । डॉक्टर का कहना है कि 8 से 18 घंटे पहले बच्ची का जन्म हुआ है। पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि बच्ची की हालत बहुत खराब है। उसकी सांसें चलती देख उस एक और गरम कपड़े से लपेटा और उसे लेकर गाड़ी में बैठ गए। पायलट रोहित ठाकुर ने स्टीयरिंग संभाली और तेजी से रायसेन जिला अस्पताल पहुंचे। रोहित ने 9 मिनट में 15 किलोमीटर का सफर तय किया। बच्ची को यहां ऑब्जर्वेशन में लिया गया। कड़कती ठंड और पानी में पड़े होने से उसे 'हाइपोथर्मिया' हो गया। इस कारण डॉक्टरों ने गर्म भांप देना शुरू किया। फ़िलहाल बच्ची का इलाज किया जा रहा है। और मामला दर्ज कार्यवाई की जा रही है। और बच्ची को फेकने वाले परिजनों की तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |