Advertisement
ग्वालियर में दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां बदमाशों ने ट्रेडिंग कंपनी के दो कर्मचारियों पर कट्टा अड़ाया और 1.20 करोड़ रूपए लूट लिए। दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोगो के बीच दहशत है। बताया जा रहा है की कर्मचारी बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे। बदमाश ने हाथ देकर कार को रुकवाया, इसके बाद कार की डिक्की से कैश से भरा कार्टन उठाकर ले गए। जानकारी के अनुसार घटना बिजी रोड जयेंद्रगंज में राजीव प्लाजा के पास की है। पीड़ित हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी का कर्मचारी है। कंपनी के मालिक मेहताब सिंह गुर्जर ग्वालियर नगर निगम के अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर के चाचा हैं। मेहताब मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। पीड़ित ने बताया की कट्टा ताने खड़े बदमाश ने कार की डिक्की खोलने का बटन पुश कर दिया। डिक्की खुलते ही कार के पीछे खड़े बदमाश ने कैश से भरा कार्टन उठा लिया। इतने में सामने से एक और कार आ गई। ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी कार साइड में करने लगे, तभी बदमाश बाइक से भाग निकले। कर्मचारियों के मुताबिक कार में ही पीछे की सीट पर पिट्ठू बैग में 30 लाख रुपए भी रखे थे। लेकिन बदमाशों की उनपर नजर नहीं पड़ी।पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को निगरानी में लिया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाश वारदात करते दिखे हैं। पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |