Advertisement
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायकों को लेकर कहा कि कमलनाथ जी को विधायकों की गिनती करते रहना चाहिए। पिछले महीने ही 17 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। उन्होंने कहा अभी तक 38 विधायक विभिन्न कारणों से बागी हो चुके हैं। श्रद्धा मर्डर केस पर उन्होंने कहा कि आफताब ने एक एससी वर्ग की लड़की के 35 टुकड़े कर दिए। श्रद्धा के 35 टुकड़े कर जानवरों को दे दिया गया। लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों का एक भी बयान नहीं आया। बटला हाउस एनकाउंटर पर आतंकी के मारे जाने पर रोने वाली सोनिया गांधी ने कुछ नहीं कहा। राहुल गाँधी , दिग्विजय सिंह , कमलनाथ , और मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ का नारा देने वाली प्रिंयका वाड्रा ने भी कुछ नहीं कहा। मिश्रा ने कहा अखलाक के मामले में सभी मुखर थे। आफताब के द्वारा श्रद्धा मर्डर में चुप्पी क्यों? यह तुष्टीकरण का ज्वलंत प्रमाण हैं ,एससी वर्ग की बिटिया के 35 टुकड़े कर दिए लेकिन किसी को भी पीड़ा नहीं हुई। मिश्रा ने सलकनपुर मंदिर चोरी मामले में बताया कि अपराधी गिरफ्तार हो गए हैं और चोरी गया माल भी पूरा बरामद हो गया है। उन्होंने कहा कट्टी की दो बोरियां बनाकर चोरों ने चोरी की थी। पूरा पैसा बरामद हो गया है। आगे की विवेचना जारी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |