Advertisement
इंदौर में कार से घूमने वाली एक चोरनी गैंग का मामला सामने आया है। यह दो चोरनियां बिन बुलाए कनाड़िया में हो रही एक शादी में पहुंची और चोरी की घटन को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार दोनों युवतिया बलेनो कार से शादी में पहुंची और गिफ्ट और लिफाफे का बैग लेकर फरार हो गईं। जिसके बाद तुरंत इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। फ़िलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुट गयी है। और सारे स्थानीय जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस को एक फुटेज भी मिला है जिसमे दोनों युवतियां कार से जाती हुई दिखाई दे रहीं हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाएं कार से आई थी। जिनके साथ अन्य लोग भी शामिल थे। जानकारी के अनुसार विष्णुपरी एनएक्स में रहने वाले मंजीत सिंह सलूजा के परिवार में बेटी की शादी थी। जिसका फंक्शन जलसा गार्डन, झलारिया में रखा गया था। उनकी पत्नी मंजीत कौर ने शादी में आए कुछ कीमती गिफ्ट ओर लिफाफे एक काले रंग के बैग में रख दिए थे। जिसके बाद वह नजदीक की कुर्सी पर बैठ गई। कुछ देर बाद वह बैग गायब था। उन्होंने तुरंत आसपास बैठे रिश्तेदारों और अन्य लोगों से पूछताछ की। गार्डन और कमरों में काफी देर तक तलाशी के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |