Advertisement
मध्यप्रदेश के धार में कुछ दिनों पहले हत्या हुई थी। जिसके तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 6 अक्टूबर को ग्राम बोरदा में स्थित एक खेत में युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान नंद किशोर पिता मंगलसिंह के रूप में हुई थी। तिरला पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पीएम करवाया, जिसकी रिपोर्ट में मृतक की मौत मारपीट में आई चोट के कारण होने की बात सामने आई। ऐसे में पुलिस ने अंतिम संस्कार के बाद परिजनों को बुलाया व गांव में पूछताछ शुरू की। जिसमें यह बात सामने आई कि नंद किशोर के साथ में गांव के ही तीन दोस्त एक दिन पूर्व बातचीत करते हुए देखे गए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 5 अक्टूबर को सभी ने मिलकर शराब और नॉनवेज पार्टी की योजना बनाई थी। सभी रात में जितेंद्र के घर पर एकत्रित होना था। इस दौरान शराब लाने के लिए रुपए एकत्रित करके नंद किशोर को दिए थे। इस पार्टी में बंशीलाल पिता कृष्णा को भी बुलाया गया था, लेकिन नंद किशोर रात में जब जितेंद्र के घर शराब लेकर नहीं आया। इसका कारण पूछने पर नंदकिशोर ने बताया कि उन रुपयों की शराब खुद पी गया। इसी बात को लेकर उन लोगों के बीच विवाद हुआ और मारपीट भी हुई। जिसके कारण नंद किशोर की मौत हो गयी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |