Advertisement
भोपाल से एक चौकाने वाली घटना सामने आयी है। जहां आईसीआईसीआई बैंक के रिकवरी मैनेजर का अपहरण कर लिया गया। और अपहरण के बाद एक करोड़ की फिरौती मांगी गई। फिरौती न मिलने पर अपहरणकर्ता ने मैनेजर को मौत के घाट उतारना चाहा। और बेहोश मैनेजर को मृत समझकर जंगल में फेक कर चला गया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय राहुल राय कटारा हिल्स क्षेत्र में रहते हैं। और राहुल एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में रिकवरी मैनेजर हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे वे बैंक पहुंचे और करीब 10:20 बजे वे बैंक से निकल गए। दोपहर में उनकी मां के पास राहुल के मोबाइल से कॉल आया। और मां से 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई। जिसके बाद राहुल की मां ने एमपी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान डायल 100 पर सूचना मिली की एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में मिला है। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहुल को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया की पीड़ित राहुल फ़िलहाल बोलने की हालत में नहीं है। लेकिन इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तरा किया गया है। गिरफ्तरा किये गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है की फिरौती मांगी गई या नहीं, इसकी भी जांच कर रहे हैं। सारे मामले का खुलासा जांच के बाद ही हो पायेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |