Advertisement
शिवपुरी जिले के कनाखेड़ी गांव से एक मामला सामने आया है। जह बीए की एक 20 वर्षीय छात्रा ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा शिवपुरी की रहने वाली थी और बीए से ग्रेजुएशन कर रही थी। जानकारी के अनुसार छात्रा दिवाली मनाने के लिए गांव आई थी। और 30 अक्टूबर को वह खेत में गई थी। जब शाम को रोते-रोते छात्रा उसके पिता के पास आई। तो पिता के पूछने पर उसने कहा की - पापा मेरा जीना बेकार है, मैं अब जीना नहीं चाहती। मेरा मुंह दिखाने का धर्म नहीं रहा। मैंने जहर खाया है। जब पिता ने ज़हर खाने की वजह पूछी तो उसने चार लोगों का नाम लेते हुए बताया की खेत में ज्यादा लोग नहीं थे। इसी बात का फायदा उठाकर अनिकेत सिंह धाकड़, लवकुश धाकड़, भरत धाकड़ और अनेक सिंह धाकड़ खेत में आ गए। अब मुझे जीना नहीं है। और बीएस इतना कहकर बेटी बेहोश हो गई। जसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जब वह भी उसे किओ आराम नहीं लगा तो उसके पता उसे मेडिकल कॉलेज ले गए झा बेटी ने सोमवार को दम तोड़ दिया। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद जीरो पर कायमी कर मामले की डायरी पोहरी थाने में भिजवा दी है। पुलिस ने फिलहाल सिर्फ छेड़खानी का मामला दर्ज किया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जरूरत पड़ने पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। और मामले में जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |