Advertisement
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अम्मा को मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों की ओर से अम्मा का अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अम्मा मध्यप्रदेश में आकर प्रेम, करूणा का संदेश और आशीर्वाद दें। मध्यप्रदेश में नर्मदा जी बहती हैं, जो सबको जल देती है। अम्मा मध्यप्रदेश आएँ और प्रेम, करूणा का जल और दया का सागर बहाएँ। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अम्मा पीड़ित मानवता की सेवा कर रही हैं। उन्होंने ऐसी बहनों की सेवा की है जिन्होंने अपने परिवार को खो दिया है। यह विचारणीय है कि सरकारें काफी बड़े बजट से अनेक योजनाएँ संचालित करती हैं। इन योजनाओं में प्रेम और करूणा का भाव भी सदैव शामिल रहे तो दुनिया में स्वर्ग उतर आएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस आश्रम में आकर हम धन्य हैं। वहीँ उन्होंने ट्वीट कर आभार भी जताया और ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा पूज्य अम्मा जी की चरण रज से धन्य उनकी दिव्य और अलौकिक जन्मस्थली अमृतापुरी का अवलोकन कर अभिभूत हूं। मुख्यमंत्री चौहान और अम्मा के बीच हुई चर्चा के दौरान तय किया गया कि जो प्रकल्प अम्मा द्वारा मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे हैं उन्हें और बढ़ाया जाएगा । गरीब बेटियों के लिए स्कूल खोलने की योजना, अम्मा द्वारा चलाए जा रहे स्व सहायता समूहों को और बढ़ाने की योजना, अन्न वितरण जैसे कार्यक्रमो को प्रदेश में विस्तार दिया जायेगा। इसके लिए जल्द ही मां अमृतानंद मयी मठ की एक टीम मध्यप्रदेश आकर पूरी कार्ययोजना तैयार करेगी ।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |