Advertisement
मध्यप्रदेश के चंबल से एक बड़ा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी अपनी ही प्रेमिका के ससुराल में भाई बनकर रह रहा था। और सबसे ज़्यादा चौकाने वाली बात यह है की प्रेमी की उम्र महज़ 17 साल है। जबकि शादीशुदा प्रेमिका की उम्र 28 साल की है। प्रेमी खुद को अपनी शादीशुदा प्रेमिका की बुआ का बेटा बता कर उसके ससुराल पहुंच गया और वह रहने लगा। तीन दिन बाद जब ससुराल वालों को सच का पता चला तो बवाल मच गया। जिसके बाद गुस्साए प्रेमिका के ससुराल वालों ने लड़के को बंधक बना लिया। और इस बात की सूचना लड़के के पिता को दी। नाबालिग प्रेमी के पिता, दामाद और बेटे के 2 दोस्तों के साथ उसे छुड़ाने पहुंचे तो प्रेमिका के ससुरालवालों ने उन्हें भी बंधक बना लिया। और उन्हें छोड़ने के बदले में 2 लाख रुपए फिरौती की मांग कर डाली ।
जानकरी के अनुसार पुलिस को भिंड और मुरैना के 5 लोगों के अपहरण होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उनको छुड़वाया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि यह मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का है।और लड़का मुरैना का है और उसकी शादीशुदा प्रेमिका भिंड की है। महिला अपने पति की दूसरी बीवी है। उसके पति की उम्र 45 साल है। दोनों के 7 और 5 साल के दो बेटे हैं। वहीं नाबालिग लड़का मुरैना के छत का पुरा गांव का रहने वाला है। उसकी भिंड जिले के गढ़ी हरीक्षा की रहने वाली विवाहिता से फोन पर नजदीकी बढ़ी। प्रेमिका का पति बाहर रहकर काम करता है। 21 अक्टूबर को उसका नाबालिग प्रेमी बुआ का बेटा बनकर उसके ससुराल पहुंचा। 2 दिन से रह रहे लड़के की हरकतों पर ससुराल वालों को शक हुआ तो उन्होंने उससे नाते-रिश्तेदारों के बारे में बातचीत की। वह ठीक जवाब नहीं दे सका। 23 अक्टूबर को सख्ती की तो सारा सच सामने आ गया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |