Advertisement
खरगोन में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। 26 अक्टूबर की दोपहर पेट्रोल और डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। जिसे देखने मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जाम हो गई। और इसी दौरान टैंकर में ज़ोरदार ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज़ था की उसमे एक युवती तुरंत जलकर खाक हो गयी और कंकाल बन गई। वहीं इस हादसे में 21 लोग घायल हो गए हैं जिनमे 7 बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार घटना बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजनगांव की है। जहां एक मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। और उसके पलटने पर गांव के लोग उसे देखने के लिए जमा हो गए। टैंकर पलटने के करीब दो घंटे बाद धमाका हुआ। जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 7 बच्चे और 14 महिला-पुरुष शामिल हैं। अभी तक 17 घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। 4 का इलाज खरगोन जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं एक महिला ब्लास्ट की चपेट में इतनी बुरी तरह झुलसी की उसका सिर्फ कंकाल ही बचा हुआ है। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर फिलहाल फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |