Advertisement
मिश्रा ने किया मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन तो पटेल ने की बाज़ार से खरीदारी
दिवाली के अवसर पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में सेवढ़ा चुंगी मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार कार्य का सोमवार को भूमि-पूजन किया। उन्होंने बताया कि मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार संबंधी समस्त कार्यों पर होने वाले व्यय को समाज-सेवक श्री विष्णु मोदी वहन करेंगे। मुक्तिधाम आने वाली अंतिम यात्रा में शामिल लोगों के लिये बैठक की समुचित व्यवस्था की जायेगी। मुक्तिधाम में पेड़-पौधे लगा कर बगीचा विकसित किया जायेगा।
वहीं किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने दीपावली के दिन हरदा बाजार में खरीददारी की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के मूल मंत्र को अंगीकार करते हुए स्थानीय व्यापारियों से झाड़ू और दीये खरीदे। कृषि मंत्री पटेल ने बाजार में व्यापारियों से मेल-मुलाकात की। वे बाजार में बच्चों से मिले और उन्हें दुलार किया। बुजुर्गों के चरण-स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री पटेल ने कहा कि दीपावली उमंग, उत्साह और उल्लास का पर्व है। सभी के साथ मिल कर दीपावली मनाने से खुशियाँ दोगुनी होती हैं। मंत्री पटेल ने सभी को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएँ दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |