Advertisement
इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में हुआ सड़क हादसा । सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी । वे इंदौर बयपास से पीथमपुर बाइक से जा रहे थे, उस दौरान हादसे के शिकार हो गये । बताया जाता है की यह 3 लोग रिश्तेदारों को स्टेशन छोड़ने आए थे । पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले वहां की तलाश अभी भी जारी है । एएसआई रावत के मुताबिक यह घटना मोरोद के पास केला कोटी ढाबे की है । यहां अरूण पुत्र अशोक, बाबू साहब पुत्र नित्यानंद और कांग्रेस पुत्र विलास पासवान को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अरुण और अशोक की मौके पर मौत हो गयी । कांग्रेस को उपचार के लिये एमवाय लेकर आया गया। यहाँ कांग्रेस ने भी दम तोड़ दिया । दोस्तों ने बताया की अशोक पीथमपुर की निजी कंपनी में कर्मचारी है । बाबू और अशोक आपस में चाचा भतीजा है । कांग्रेस काम के सिलसिले से इंदौर आया था । उसके साथ उसके रिश्तेदार भी साथ थे । उन्हें ही छोड़ने तीनो बाइक से रेलवे स्टेशन आए थे । और उन्हें स्टेशन छोड़ने बाद वापस पीथमपुर जा रहे थे ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |