Advertisement
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 युवक तेज़ रफ़्तार बाइक सहित रोटरी में जा टकराये। जिससे 2 लोग गंभीर घायल हो गए और एक की मौत हो गई। हादसा टीटी नगर इलाके में माता मंदिर के पास का बताया जा रहा है। शनिवार अलसुबह रात करीब 3 बजे तीनो दोस्त चाय पिने निकले थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार मृतक कान्हा चौहान (20) कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। वह अयोध्या नगर इलाके में किराए से कमरा लेकर रह रहा था। शुक्रवार रात करीब ढाई बजे वह अपने दोस्त मयंक दुबे और विश्वनाथ सिंह को लेकर बाइक से निकला था । रास्ते में चाय की दुकान खुली नहीं मिली। इस कारण वह शहर में घूमते रहे। इसी बीच, देर रात मयंक के दोस्त शुभम ने उसे फोन कर मैनिट बुलाया। इसके बाद तीनों दोस्त मैनिट निकल गए।
मृतक कान्हा के दोस्त विश्वनाथ ने बताया कि बाइक कान्हा चला रहा था। माता-मंदिर के पास से हमें यु टर्न लेना था। जिसके लिए कान्हा ने ब्रेक लगाए। लेकिन बाइक की रफ्तार तेज़ होने के कारण गाड़ी टर्न नहीं हो सकी। और तेज़ रफ़्तार गाड़ी रोटरी से जा कर टकरा गई। तीनों लोग गाड़ी समेत गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए। कान्हा के सिर में गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा। मयंक को भी कुछ चोटें लगी। जिसके बाद राहगीरों की मदद से दोनों को नर्मदा अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान कान्हा की मौत हो गई। जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टेम कर परिवारवालों को सौंप दिया गया ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |