Advertisement
स्कूल शिक्षा के लिए जाने जाते है। लेकिन कभी ये किसी शिक्षा को लेकर सुर्खियों में नहीं रहते। स्कूल कभी ड्रेस कोड, कभी हिजाब, कभी राष्ट्रगान, तो कभी प्रार्थनाओं को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक विवादित मामला छिंदवाड़ा के एक स्कूल से सामने आया है। जहां एक शिक्षक ने कुछ छात्रों को केवल इसलिए पीट दिया क्युकी वह तिलक लगा कर स्कूल आये थे । यह सारी बात बच्चों ने घर पर अपने परिजनों को बतायी। जिसके बाद बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। और टीचर को स्कूल से निकलवाने क मांग की और पुलिस चौकी पहुंच कर टीचर की शिकायत कर दी। जिसके बाद टीचर को हटा दिया गया है। वहीं बच्चों के परिजनों ने आरोप लगते हुए शिक्षक को हिन्दू धर्म विरोधी भी बताया है।
जानकारी के अनुसार मामला छिंदवाड़ा के मिडिल स्कूल घोराड़ का है। जहां ओमप्रकाश ढोके टीचर है।छात्रों ने बताया कि कभी-कभी माता-पिता के साथ मंदिर जाते हैं। वहां से तिलक भी लगाकर आते हैं। उस दिन भी हम मंदिर से लौटते समय 5 बच्चे माथे पर तिलक लगाकर आए थे। जिसे लेकर टीचर भड़क गए। टीचर ओमप्रकाश ने बच्चों इस कहा की तिलक लगा कर स्कूल मत आया करो। मंदिर जाने से कुछ नहीं होता। यह कहते हुए पांचों बच्चों को पीटा। मुक्के मारे। दो बच्चों ने बताया कि उसकी पीठ में अभी भी दर्द हो रहा है। जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पुलिस चौकी में शिकायत भी की। वहीं बच्चों के परिजनों के कहना है कि ओमप्रकाश लगातार हिंदू धर्म पर विरोधी रहा है। पिछले दिनों उसने मंदिरों में बजने वाले लाउडस्पीकर का भी विरोध किया था। कहा था- इनका शोर बर्दाश्त नहीं होता।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |