Advertisement
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने खड़गे को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर कहा खड़गे जी को बधाई देता हूं। बकरा ईद पर तो बच गया है मोहर्रम में कितना नाच पाते हैं देखते हैं। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी निशाना साधा। गृह मंत्री मिश्रा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा। कमलनाथ पहले यह बताए कांग्रेस छोड़कर जाने वाले विधायक आपके थे तो छोड़कर चले क्यों गए। कमलनाथ के नेतृत्व पर ही उंगली उठती है। उन्होंने मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के लिए कांग्रेस की बैठक पर कहा कि अच्छी बात है। राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस के नेता एक साथ तो बैठ रहे हैं। वरना इनको एक साथ करना ही मुश्किल है। मिश्रा ने पीएफआई मामले पर कहा कि 12 पहले से थे, प्रोटेक्शन वारंट पर नाशिर नदमी को औरंगाबाद से लाया गया है। महाराष्ट्र और गोवा के साथ दूसरे राज्यों से संपर्क में है। और लगातार पूछताछ की जा रही है।
गृह मंत्री मिश्रा ने गुजरात विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि अपना सौभाग्य मानता हूं। मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को गुजरात के बनासकांठा की जिम्मेदारी सौंपी है। निश्चित रूप से हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं। गुजरात का वैभव पूरे देश में चमक रहा है। और चुनाव में भी बीजेपी की ही जीत होगी। गुजरात से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मुनव्वर कौसर की फिल्म पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोई कांग्रेस का नेता दिखाई नहीं दिया देश की जनता सब समझती है। ऐसी फिल्मों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला उन्होंने वैशाली ठक्कर मामले में बताते हुए कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी कल हो गई है। मोबाइल डिवाइस को जब्त कर लिया है। डाटा को रिकवर किया जा रहा है। कार्रवाई में तेजी आएगी मिश्रा ने लिवइन रिलेशन पर कहा की लिवइन को लेकर जो बयान आया है उसे मैंने भी पढ़ा है। और इन मामलों में अधिकतर यह देखा गया है, कि लोग बाद में बयान बदल देते हैं। इसलिए मामला दर्ज करने से पहले अब पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की तह में जाएगी उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। वहीं उन्होंने फर्जी आधार कार्ड मामले पर कहा कि विषय संज्ञान में आया है। यह पूरा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र का है,जांच के लिए बोला गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |