Advertisement
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा। जब महिला 25 हजार रुपये रिश्वत के साथ अधिकारी के पास पहुंची तो अधिकारी ने उससे बड़ी शर्मनाक बात कह डाली। अधिकारी ने कहा कि मेरे साथ 2 दिन बिता लो तो तुम्हें रिश्वत के पैसे नहीं देने पड़ेंगे। इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। दरअसल मंगलवार को आरोपी खनिज अधिकारी लुणावत की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। इस मामले में रतलाम न्यायालय की न्यायाधीश ज्योति राठौर ने जेल भेजने के आदेश जारी किया है। महिला ने आरोपी सहायक खनिज अधिकारी के खिलाफ रतलाम में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था।
जिसके बाद रतलाम पुलिस ने आरोपी लुणावत के खिलाफ 19 मई को केस दर्ज किया था। उक्त प्रकरण का चालान मंगलवार को प्रस्तुत होने के बाद जमानत के लिए पहुंचे सहायक खनिज अधिकारी को न्यायाधीश ने आवेदन निरस्त कर जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए। जानकारी के अनुसार यह घटना मार्च 2022 की बताई जा रही है। आरोपी लुणावत ने महिला को रिश्वत के 25 हजार रुपए के साथ बुलाया था। इस पर वह रतलाम के एक मंदिर के पास पहुंची थी। इस दौरान महिला पति व बच्चे के साथ कार में थी। वहीं लुणावत ने महिला के पति को पानी की बोतल लेने भेजा। फिर उसके जाते ही महिला को कहा कि मेरे साथ 2 दिन बिता लोगी तो 25 हजार रुपये नहीं लूंग। बता दें कि आरोपी अधिकारी की इस बात पर महिला रोने लगी। और तभी उसके पति आ गए और कारण पूछा। इस बीच लुणावत ने महिला का हाथ पकड़ा और पीठ थपथपाकर पति को कहा कि तुम्हारी पत्नी को मेरे पास छोडकर चले जाओ तो आगे से पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकारी की इस बात को सुनने के बाद ही पति और पत्नी को गुस्सा आ गया और दोनों ही वहां से चले गए थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |