Advertisement
दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लाक के सुरनार गांव में गुरुवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए। गांव के पोदिया मंडावी की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में हिड़मा, हेमंत, कमलू गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सुरनार ग्राम पंचायत के ग्रामीण अपने गांव की समस्या को लेकर दंतेवाड़ा कलेक्टर से मुलाकात करने गए हुए थे। शाम को वापसी के समय सुरनार गांव के पास ही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना कटेकल्याण में मामला पंजीबद्ध किया गया है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इनका इलाज किया जा रहा है। मृतक सुरनार ग्राम पंचायत के पूर्व जनपद सदस्य थे, जो ब्लाक और जिला मुख्यालय के ग्रामीणों की समस्यों को लेकर कलेक्टोरेट जाते थे। ग्राम पंचायत की समस्या को लेकर दंतेवाड़ा कलेक्टर से मिलने गए थे। कलेक्टर से मुलाकात के बाद गांव लौटते वक्त सभी हादसे का शिकार हो गए। सुरनार डडापारा के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |