Advertisement
आपने हैंडपंप से पानी निकलते हुए तो कई बार देखा होगा। लेकिन क्या कभी हैंडपंप से शराब निकलते हुए देखी है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है गुना जिले के कुछ गांवों में। जहां हैंडपंप से शराब निकलते हुए दिखाई दे रही है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस को यह जानकरी मिली थी कि गुना के कुछ जिलों में अवैध शराब बनाने का काम हो रहा है। और शराब की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने गांवो में दबिश दी और शक के आधार पर एक हैंडपंप चला कर देखा। जिससे शराब निकल रही थी। पुलिस को दो अलग अलग गांवों में ऐसे दो हैंडपंप मिले हैजिनमें से शराब निकल रही थी। पुलिस ने जब हैंडपंप के निचे खुदाई तो उन्हें शराब से भरी टंकियां मिली। टंकियों में शराब भरकर उन्हें ज़मीन से सात फीट निचे तक धंसा दिया गया था ।
पुलिस ने बताया कि टंकियों में शराब भरकर पहले जमीन में गाड़ दी जाती थी। उसके बाद उस पर हैंडपंप लगाकर मिट्टी भर दी जाती थी। ताकि हैंडपंप ही नजर आए। इन्हीं हैंडपंपों से आरोपी शराब बेचते थे। सूचना के बाद पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के 2 ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान हजारों लीटर कच्ची शराब जब्त भी की गई। पुलिस ने बताया कि जंगल किनारे वाले इन गांवों में अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा है । ज़्यादातर कंजर समुदाय के लोग चांचौड़ा इलाके के भानपुरा गांव में रहते हैं। गांव का लगभग हर परिवार कच्ची शराब बनाने का काम करता है। इन्होंने जगह-जगह कच्ची शराब की भटि्टयां लगा रखी हैं। इसी तरह राघौगढ़ इलाके के साकोन्या गांव में भी बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जाती है। दोनों गांव जंगली इलाके में हैं इसी का फायदा अपराधी उठाते हैं। और पुलिस के पहुंचते ही आरोपी जंगल में भाग जाते। हालाँकि आरोपी फ़िलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लेकिन पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गयी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |