Advertisement
भोपाल में एक युवक की करंट लगने से युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है युवक घर में पानी की मोटर के तार ठीक कर रहा था। उसी दौरान अचानक करंट लगने से युवक की मौत हो गयी। करंट लगने के कारण युवक लगभग 2 मिनिट तक मोटर से चिपका रहा। जिसके बाद उसके परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि झापड़िया का रहने वाला अमित मारन (24) पुत्र लखन मारन मीशो कंपनी में फार्म मीशो में काम करता था। उसे पिछले दो महीने से कंपनी ने होल्ड पर रखा था। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे घर में मोटर के तार में कुछ गड़बड़ी हो गई जिसे वो ठीक कर रहा था। उसी समय अचानक से मोटर में करंट आ गया । जिससे अमित चिपक गया । घर वालों ने अमित को किसी तरह दूर किया और परवलिया स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे हमीदिया भेज दिया। परिवारअमित को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां पर डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। और पुलिस ने पीएम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |