Advertisement
मध्य प्रदेश के खंडवा में ईद-मिलानुद्दबी के जुलूस में कथित तौर पर विवादित नारे लगने का मामला सामने आया है। इस दावे की पुष्टि के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। जुलूस की सीडी और रिकॉर्ड मंगाए गए हैं। और जांच के बाद ही तय होगा कि आगे की कार्रवाई क्या की जानी है। जानकारी के अनुसार खंडवा में रविवार को ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया था। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसमें 'सिर तन से जुदा' नारे लगे हैं।जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है और पुलिस को शिकायत भी की है। खंडवा में रविवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जा रहा था। इसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे। मुस्लिम क्षेत्रों से जुलूस निकलकर इमलीपुरा पहुंचा। इस लंबे जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने कथित तौर पर "सिर तन से जुदा" के नारे लगा दिए। "गुस्ताख नबी की यही सजा सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा" के नारे लगाए गए।
वहीं नारे लगने की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही मामला शांत हो गया। जुलूस में लगे आपत्तिजनक नारों पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। साथ ही एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग भी की है। हिंदू जागरण मंच के डॉ. अनीष अरझरे ने बताया कि नारे लगाते हुए मुस्लिम समाज के युवकों का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। इसी कड़ी में नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश में हो रही कार्रवाई पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार नशा मुक्ति के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |