Advertisement
श्योपुर से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहाँ एक बस ड्राइवर ने यात्रियों से भरी बस को उफनता हुआ नाला पार करने की कोशिश की। जिसका नतीजा यह हुआ की बस पलट गयी। पुल पर करीब 2 फीट पानी बह रहा था। बस में करीब 50 से 55 यात्री सवार थे। जैसे ही बस उफनते नाले में पलटी, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोग किसी तरह बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हुए है, इनमें से 9 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया। इधर लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पोकलेन बुलाकर बस को सीधा कराया। साथ ही घायल यात्रियों को विजयपुर के अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार बस मुरैना जिले के सबलगढ़ से श्योपुर जिले के विजयपुर जा रही थी। सभी यात्री विजयपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। बस में सवार ज्यादातर लोग राजस्थान के करौली जिले में स्थित कैलादेवी माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |