Advertisement
मध्यप्रदेश की राजधानी से एक दर्दनाक हादसे की खबर आयी है। जहां तान लोग होटल की छठवीं मंज़िल से निचे गिर गए । जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गयी। हादसा रविवार की रात का है जब रायसेन रोड स्थित होटल रेशुमराव में 6वीं मंजिल से पिता-पुत्र काम कर रहे थे। और उसी दौरान तीनो निचे गिर गए। निचे गिरने के कुछ देर तक तीनो वही तड़पते रहे। और इलाज के दौरान पिता और पुत्र ने डैम तोड़ दिया। ठेकेदार पिता-पुत्र और एक मजूदर सेंटरिंग सेट कर रहे थे। इसी बीच धक्का लगने से लकड़ी का एक पिलर खिसक गया और वे तीनो निचे गिर गए । तीनों 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। जानकारी के अनुसार उन पर दिवाली तक काम पूरा करने का दबाव था। पिछले चार महीने से होटल में काम चल रहा था। होटल स्टाफ ने गंभीर हालत में तीनों को शहर के ही नागपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पिता-पुत्र की मौत हो गई। और एक का इलाज चल रहा है। पूरे घटनाक्रम में होटल मालिक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। काम करने वाले लोगों के लिए सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। रात में काम कराया जा रहा था। बिलखिरिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |