Advertisement
मध्य प्रदेश के इंदौर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। निवासी राधेश्याम के बेटे की शादी काफी सालों से नहीं हो रही थी। ऐसे में उनको कई लोगों ने राजस्थान के पुजारी अरुण शर्मा के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि यदि अरुण शर्मा घर में आकर हवन-पूजन कर देंगे तो बेटे की शादी जल्दी हो जाएगी। लेकिन जहां गुस्से में आए व्यक्ति ने एक पुजारी का कान काट दिया। जिसके बाद पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल राधेश्याम शर्मा ने राजस्थान में रहने वाले पंडित अरुण शर्मा के बारे में जानकारी निकाली और उनसे बात की। उन्हें घर पर हवन के लिए बुलाया ताकि अरुण शर्मा तय समय घर पर आकर हवन कर सकें और इससे बेटे की जल्द शादी हो जाए। उन्होंने घर पहुंच कर उसके लिए हवन पूजन किया। जिसके बाद वापस अपने गांव राजस्थान रवाना हो गए। और राधेश्याम भी हवन करवाने के बाद निश्चिंत हो गए कि जल्दी अपने बेटे की शादी हो जाएगी।
वहीं जब काफी समय गुजर जाने के बाद बेटे की शादी के लिए किसी तरह की कोई प्रयास नहीं हुए। तब उन्होंने वापस से राजस्थान में रहने वाले अरुण शर्मा पंडित से बात कर घर पर एक बार फिर हवन पूजन करने की बात कही। जिसके बाद फिर अरुण शर्मा राधेश्याम शर्मा के द्वारा बुलाए जाने पर वापस इंदौर के चंदन नगर थाने पर उनके घर पर पहुंचे। और वहां पर वो वापस से हवन पूजन करने लगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |