Advertisement
सिंगरौली से एक घटना सामने आयी है जहां कुछ ट्रक ड्राइवर ने ASI पुलिस अधीक्षक के साथ मार पीट की। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि ASI जाम खुलवाने गए और उन्होंने गाड़ियां आगे बढ़ाने के लिए कहा। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने पुलिस अधीक्षक के साथ लाठी डंडे से मार पीट करना शुरू कर दी। सिंगरौली एसपी बीरेंद्र सिंह के मुताबिक मंगलवार की रात लगभग साढ़े सात बजे के आस पास उन्हें डीबीएल कंपनी के कैंप के पास सड़क पर जाम लगने की खबर लगी थी। जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां करीब एक किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ था। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने लगे और उन्ही के साथ एसआई भी जाम खुलवाने में लग गए। इसी दौरान उन्होंने कोल हब कंपनी के ट्रक ड्राइवर से गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कहा। जिसपर इस पर ट्रक ड्राइवर सोहेब और शब्बीर भड़क गए और गलियां देने लगे। दोनों नशे में धुत थे और अपने एक और साथी के साथ एसआई अरविंद पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमे एसआई अरविंद चतुर्वेदी को गंभीर चोटें आई है। वही मौके पर मौजूद ट्रक वालों ने इस घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्यवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |