Advertisement
बिश्रामपुर नगर के माइनस कालोनी निवासी इंजीनियरिग छात्रा व उसकी बहन से एसईसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें करीब नौ लाख रुपये की ठगी की गई है। वहीं तीन में से अभी एक आरोपित गिरफ्तार हुआ है। इस मामले में एक आरोपित संतोष कुमार सोनवानी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वही मामले में फरार अन्य दो आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। रिपोर्ट जून माह में एसईसीएल की नगर में स्थित माइनस कालोनी निवासी छात्रा अलमा रानू टोप्पो ने दर्ज कराई थी। वह शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी बिलासपुर में सिविल अंतिम वर्ष की छात्रा है। बताया जा रहा है कि भटगांव निवासी सूरज गुप्ता एवं रायगढ़ निवासी निलेश बेहरा ने 10 मई को बिलासपुर निवासी यशवंत सोनवानी नामक युवक से उसका परिचय कराते हुए बताया था कि यह एसईसीएल में कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है। यदि तुम भी पैसा खर्च करोगी तो यह एसईसीएल में तुम्हारी नौकरी लगवा देगा। सहपाठी होने के कारण वह उनकी बातों के झांसे में आ गई थी। एसईसीएल में नौकरी पाने की लालसा में उसने यशवंत सोनवानी के अनुसार उसके द्वारा लाए गए एसईसीएल के नौकरी संबंधित फार्म में दस्तखत भी किए। उसके बाद यशवंत के पिता संतोष सोनवानी के स्टेट बैंक के बैंक खाते में चार बार तथा फोन पे के जरिए यशवंत द्वारा बताए गए नंबर पर सात बार में तीन लाख 58 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इसके अलावा दो बार में नकद 92 हजार रुपये उसे दिए थे। इस प्रकार उसने यशवंत सोनवानी को कुल साढ़े चार लाख रुपये नौकरी लगाने के नाम पर दिए हैं। ठगी की शिकार इंजीनियरिंग छात्रा की रिपोर्ट पर विश्रामपुर पुलिस ने बिलासपुर निवासी आरोपित यशवंत सोनवानी समेत उसके पिता संतोष सोनवानी एवं छात्रा के सहपाठी रायगढ़ निवासी निलेश बेहरा एवं भटगांव निवासी सूरज गुप्ता के विरुद्ध धारा 420, 120 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और बाकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |