Video

Advertisement


मैहर में हुई श्रमिक नेता की हत्या लोगों में भारी आक्रोश
मैहर में हुई श्रमिक नेता की हत्या लोगों में भारी आक्रोश

मध्यप्रदेश के मैहर से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहाँ मैहर स्थित अहलूवालिया समूह की केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के श्रमिक नेता की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार श्रमिक नेता मनीष शुक्ला पर 19 सितंबर की रात लगभग पौने 10 बजे बाइपास के पास कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था।  हरनामपुर बायपास में एक मोटरसाइकिल में 3 नकाब पोश अज्ञात लोगों ने यह हमला किया । और घायल मनीष को वहीं छोड़कर चले गए। जिसके बाद घायल श्रमिक नेता को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर रेफर किया गया था। जहा शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गयी। सतना जिले के मैहर मामले को पुलिस अधीक्षक अशुतोष गुप्ता इस पूरे मामले को स्वयं देख रहे हैं। आरोपियों की पहचान और तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। एडिशनल एसपी एस के जैन, एसडीओपी मैहर लोकेश डावर सहित डीएसपी हेडक्वाटर ख्याति मिश्रा सहित मैहर थाना प्रभारी टीआई संतोष तिवारी ,डी पी सिंह चौहान ,संदीप चतुर्वेदी एवम करीब 7-8 थानां प्रभारी एवम ऐहतियातन जोन से भी भारी पुलिसबल ने मैहर में डेरा डाल लिया है। स्थित देखते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया है जो श्रमिक विवाद की दिशा में इतिहास खंगाल रहा है। 

 

बताया जा रहा है की मनीष उस वक्त ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में ही घात लगाए बैठे तीन हमलावरों ने लाठी और लोहे के रॉड से श्रमिक नेता पर प्राण घातक वार किए। मनीष "सीटू" से जुड़े थे और श्रमिक हितों के लिए आवाज बुलंद करते रहते थे। देर रात उनकी मौत की खबर मिलते ही फैक्ट्री के श्रमिकों में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई। श्रमिकों की नाराजगी से वहां तनाव के हालात निर्मित हो गए। जानकारी के अनुसार मनीष ने इलाज के दौरान नागेंद्र सिंह पटेल और एसके सिंह पर हमला करवाने की आशंका जताई थी । मारपीट करने वाले भंवरलाल का साथ देने को लेकर नाराज़ थे और मारपीट के दौरान भंवर के साथ देने को लेकर गाली गलौज कर रहे थे। जिसे लेकर लोगो मे भारी आक्रोश है। भरी मात्रा में लोग केजेएस सीमेंट प्लांट पहुंच रहे है। जहाँ पुलिस बल तैनात है। मैहर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।  और  हत्या से जुड़े संदिग्ध लोगों की तलाश में प्लांट पहुंचकर प्रमोद पटेल व जेपी सोनी को थाने लाया गया और नागेंद्र पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

Kolar News 25 September 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.