Advertisement
राजधानी भोपाल में निजी स्कूल के बस ड्राइवर द्वारा मासूम के साथ हुए दुष्कर्म मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम स्कूल पहुंची। यहां इस मामले में स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की। साथ ही पुलिसकर्मी सभी बसों की जांच की। इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद सरकार ने स्कूल मालिक को तलब किया है। इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज स्कूल मालिक को बुलाया गया है। और दोषी पाए जाने पर स्कूल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। वहीं गुरुवार सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल के सामने जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन और मालिक पर पूरे मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अभिभावकों ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच होना जरूरी है। स्कूल प्रबंधन का पूरा मामले में रवैया गैरजिम्मेदाराना रहा है। क्योंकि पहले ड्राइवर को बिना जांच के ही क्लीन चिट दे दी। सीसीटीवी फुटेज एक से डेढ़ महीने स्टोर करने के बजाए चार दिन में ही डिलीट कर दिए गए। उन्होंने कहा कि स्कूल फीस के रूप में मोटी राशि लेता है लेकिन बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही की जा रही है। हम अपने बच्चों को स्कूल के विश्वास पर छोड़ते हैं। और अगर बच्चों के साथ ऐसी घटना होती तो है तो उससे हमे भी डर लगता है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को बसों के सीसीटीवी की लाइव लिंक उपलब्ध कराए और सीसीटीवी के एक महीने तक के फुटेज रखें।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |