Advertisement
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कूलर से करंट लगने से एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गयी। बताया जा रहा ही की बच्चे ने नहाने के बाद गीले हाथों से कूलर को टाच कर लिया था। जिसके कारण उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गयी। करंट लगने पर बच्चा लगभग डेढ़ से दो मिनट तक कूलर से चिपका रहा। जैसे ही बच्चे के पिता की नज़र इसपर पड़ी उन्होंने तुरंत कूलर का प्लग निकाला लेकिन शायद तब तक देर हो चुकी थी। बच्चे को तुरंत एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया की गोविंदपुरा के सी-सेक्टर कालीबाड़ी में रहने वाले इरफान लोडिंग ऑटो चलाते हैं। उनका 8 साल का बेटा उजेर मियां महात्मा गांधी स्कूल में तीसरी में पढ़ता था। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे उजेर की मां घर में सो रही थी, जबकि इरफान बाथरूम में थे। उजेर भी नहा रहा था, वो नहाकर बाहर आया और गीले हाथों से उजेर ने कूलर को हाथ लगा दिया। कूलर की बॉडी लोहे की होने की वजह से उसमे करंट आगया जिसके कारन बच्चे को करंट लगा और वह उससे चिपका रह गया। उसके एक मिनट बाद पिता इरफान जब बाथरूम से निकले तो बेटा कूलर से चिपका मिला। पिता की चीख सुन उनका छोटा भाई इजराइल पहुंचा। और उन्होंने तुरंत कूलर का वायर खींचा। और तत्काल उजेर को अस्पताल ले जाया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |