Advertisement
मध्यप्रदेश के सागर से कुछ दिनों पहले लगातार 4 हत्याओं के मामले सामने आये थे। जिसमे 4 चौकीदारों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इन हत्याओं को अंजाम देने वाला हत्यारा अब पुलिस की गिरफ्त में है। हत्यारे का नाम शिव गोंड बताया जा रहा है। वह आठवीं तक पढ़ा है। और वह सागर के केसली का रहने वाला है,उसने गोवा में नौकरी भी की है। जिसके करण उसे इंग्लिश भी आती है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया की वह साउथ की फिल्म केजीएफ 2 से प्रभावित था। उसे केजीएफ 2 के मुख्य किरदार रॉकी भाई की तरह गैंगस्टर बनना था। वही देखर आरोपी सोते हुए सिक्योरिटी गार्ड को मारने के मिशन पर था। उसका कहना था की उसे उन लोगो पर गुस्सा आता है जाप ड्यूटी के दौरान सोते हैं।
पुलिस ने बताया की आरोपी को मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके पकड़ा गया है। और जिस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गयी है वह मोबाइल उसी सिक्योरिटी गार्ड का था जिसे आरपी ने पिछले हफ्ते मार दिया था। आरोपी ऐसे चौकीदारों को टारगेट करता था जो ड्यूटी के दौरान सोते थे। जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहली हत्या चौकीदार कल्याण लोधी की ,दूसरी हत्या चौकीदार शंभू नारायण दुबे ,तीसरी हत्या मंगल अहिरवार और चौथी मौत एक संदिग्ध व्यक्ति कि की है। यह आरोपी सागर में 4 हत्याओं को अंजाम देने के बाद भोपाल आया था। और भोपाल आने के बाद आरोपी ने गुरुवार की रात चौकीदार सोनू वर्मा की हत्या की थी। और जिस दौरान वह हत्या को नजाम दे रहा था तब की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। ईदगाह इलाके में रहने वाला सोनू खजूरी सड़क इलाके में एक मार्बल की दुकान में काम करता था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |