Advertisement
मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस के हाथ शातिर स्मगलर लगे है । दरअसल मंदसौर पुलिस ने डोडाचूरा की अवैध तस्करी कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया है। यह स्मगलर बिल्कुल पुष्पा फिल्म जैसे टैंकर के दो पार्टीशन करके उसमे डूडाचुरा छिपा कर ले जा रहे थे। जानकरी के अनुसार मामला सीतामऊ थाना इलाके की साताखेड़ी चौकी का है। जहां पुलिस ने तीन सौ किलो डोडा चूरा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रूपए से भी ज़्यादा है। पुलिस ने बताया, शनिवार को कयामपुर खंडेरिया काचर रोड पर हनुमान मंदिर के सामने एक बगैर नंबर के ट्रैक्टर-टैंकर को रोककर तलाशी ली गई। टैंकर के अंदर पार्टीशन किया गया था। इसके नीचे 3 क्विंटल डोडाचूरा मिला। मामले में पानपुर निवासी मुबारिक खान को गिरफ्तार किया गया। मौके से टैंकर की पायलेटिंग कर रही एक बगैर नंबर की पिकअप भी जब्त की गई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई इरफान उर्फ बबलू के साथ मिलकर राजाखेड़ी निवासी रामकरण माली से डोडा चूरा लेकर आ रहा था। आगे इसे कुंताखेड़ी निवासी दशरथ गुर्जर को देना था। टैंकर अंदर से दो हिस्सों में विभाजित था। एक हिस्से में पानी भरा जाता है। दूसरे हिस्से में डोडा चूरा। फिलहाल दशरथ गुर्जर, इरफान और रामकरण माली फरार हैं।आपको बता दें की मध्यप्रदेश के मालवा के कुछ हिस्सों में अफीम की वैध खेती होती है। अफीम जिस फल में से निकलती है, उसे डोडा कहते हैं। पौधे पर लगे कच्चे फलों पर चीरा लगाकर अफीम निकाली जाती है और पकने के बाद इसके दाने (खसखस या पोस्तदाना) टुकड़े में बदल जाते हैं तो यही डोडाचूरा कहलाता है। जिसे लोग पानी में भिगोकर नशे के लिए खाते हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |