Advertisement
मेरठ निवासी सचिन कुमार के खिलाफ अमेरिका में रहने वाली महिला ने केस दर्ज करवाया । महिला का कहना है कि जब वो कैलिफोर्निया से 2014 में अपनी बेटी के इलाज के लिए भारत आई थी और गुरुग्राम के साउथ सिटी में रहती थी। 2017 अगस्त में महिला सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तरप्रदेश के मेरठ का रहने वाला निवासी सचिन कुमार साथ संपर्क में आई। सचिन ने धीरे-धीरे उस महिला के साथ संबंध बनाया। फिर एक दिन सचिन ने महिला के साथ दुष्कर्म किआ। और जब महिला गर्ववती हो गयी तो उसने शादी का झूठा वादा किआ। महिला ने पुलिस को कहा, '''सचिन ने 2018 में शराब पीने के लिए मजबूर किया और नशे की हालत में मेरा बलात्कार किया''। और महिला की निजी तस्वीरें ले लिया। 2018 मई महिला को पता चला की वह बच्चे का गर्वपात करने को कह रहा है। वह उस महिला को मंदिर ले गया और शादी का नाटक किया। कुछ समय बाद उसने महिला से 50 लाख की मांग कि और नहीं देने पर उसने महिला कि निजी तस्वीर वायरल करने की धमकी दि ।
महिला के मुताबिक सचिन ने उसके डेबिट कार्ड, पासवर्ड, ईमेल का पासवर्ड ले कर पैसे निकालने लगा। महिला को जब पता चला की सचिन सुशांत लोक इलाके में अपनी पत्नी के साथ रह रहा है तब वो स्तब्ध रह गई । महिला ने कहा, वह पिछले साल अक्टूबर में कैलिफोर्निया जाना चाहती थी लकिन किडनी की समस्या होने के वजह से नहीं जा सकी और उसका संपर्क सचिन से टूट गया । पिछले साल 13 अक्टूबर को सचिन ने महिला से 50 लाख रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर निजी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दि । महिला जब कैलिफोर्निया लौट गई तो सचिन उसे निजी तस्वीर और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था । महिला भारत लौट कर पुलिस को इस बारे में बताई और केस दर्ज कि ।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |