Advertisement
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने दो लुटेरे पकड़े है। मामला मुरार का है जहाँ लूट के केस में दो चोरों को पकड़ा गया है। जिसमे एक 12वीं का छात्र है और एक बीए का। बताया जा रहा है की इनके एक और साथी है जो इस वक्त फरार है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। फरार छात्र भी बीए का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस के पूछताछ करने पर दोनों ने कबूल किया है की उन्होंने 14 अगस्त की रात हाई अलर्ट के बीच को सैलून संचालक का अपहरण किया और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। मुरार पुलिस ने बताया की लगभग 100 सीसीटीवी खंगालने के बाद यह लुटेरे हाथ लगे है। दोनों लुटरों ने बताया की उन्हें महंगे मोबाइल ,महँगी चीज़े और लग्ज़री लाइफ जीने का शौक है इसलिए उन्होने यह आपराधिक कदम उठाया। पुलिस ने लूट में उपयोग की गई कार भी बरामद कर ली है। तीसरे लुटेरे की तलाश की जा रही है। उसके लिए पुलिस की एक टीम भोपाल रवाना हो चुकी है।
दरअसल 14 अगस्त की रात एक सैलून चालक विकास नारायण जो की एचसी ग्रुप बड़ागांव में रहते है। वह सैलून बंद करके अपने घर के लिए निकल रहे थे। उसी दौरान उनके पास एक कर आकर रुकी जिसमे से दो युवक निकले और उनके साथ मार पीट करने लगे। लुटेरों ने उन्हें उठाकर कर में डाला और उनके 40 हज़ार रूपए , कुछ खुल्ले पैसे ,दो मोबाइल फ़ोन और कुछ दस्तावेज़ लूटकर उन्हें सड़क पर पटक दिया। घटना के बाद विकास नारायण सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने लूट और अपहरण का मामला दर्ज कराया। घटना का पता चलते ही एसआई मुकुल यादव और केके पाराशर के नेतृत्व में दो टीम बनाई गई। और लुटेरों की तलाश शुरू की गयी। एक टीम ने CCTV खंगाले तो दूसरी टीम ने पुराने बदमाशों की जानकारी जुटाई। और करीब 100 सीसीटीवी खनगालने के बाद पुलिस को दोनों लुटेरे हाथ लगे। मुरार पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |