Advertisement
मध्यप्रदेश के नईखेडी रेलवे स्टेशन के पास एक आदमी अपनी तीन बेटियों के साथ ट्रेन की पटरियों की तरफ बढ़ा रहा था । पटरियों के नजदीक पहुंचते ही उस 35 साल के आदमी ने आ रही मालगाड़ी के आगे अपनी तीनों बेटियों को ढकेल दिया। बेटियों को ट्रेन के सामने ढकेल के बाद वह खुद ट्रेन के आगे कूद गया। देखते देखते सभी के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं। राह चलते लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल और बच्चों के स्कूल बैग मिले। पुलिस ने बताया कि रवि कारपेंटर था। वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ चिमनगंज इलाके निवासी था ।
पुलिस ने बतया बुधवार को रवि अपनी बेटियों को स्कूल छोड़ने जा रहा है और वह तीनों बेटियों के साथ घर से निकल पड़ा। स्कूल जाने के बजाय वह नईखेड़ी रेलवे स्टेशन चला गया। जहां उसने अपने बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया। साथ ही खुद आत्महत्या कर वली | पुलिस को रवि के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला। उसमें उसने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में बताया है। पुलिस को जांच में पता चला कि रवि का किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रवि उस महिला के साथ भाग गया था और दो दिनों तक अपने घर से दूर रहा था। रवि जब घर आया तो इसको लेकर घर में विवाद हुआ। रवि की पत्नी ने पंचायत आयोजित करा रवि को डांटा। सूत्रों ने बतया की रवि तनाव में चल रहा जिस वजह से उसने ऐसा किया
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |