Advertisement
मध्य प्रदेश केइंदौर के महू के बेरछा में आर्मी का एक रिजेक्टेड हैंड ग्रेनेड फटने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. आरोपी महू की बेरछा फायरिंग रेंज से कुछ समय पहले एक डेड हैंड ग्रेनेड चुरा कर लाया था. जो कि आपसी विवाद में पटकने पर फट गया. हैंड ग्रेनेड फटने से वहां मौजूद सभी लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए ।झगड़ा सुलझाने के लिए दीपक का भाई, पड़ोस में रहने वाले जालम सिंह समेत और भी अड़ोस पड़ोस के लोग वहां इकट्ठा हो गए. इसी दौरान सुनील ने अपने भांजे विशाल से ग्रेनेड लाने को कहा, और उसे जमीन पर पटक दिया. ग्रेनेड पटकते ही जोर का विस्फोट हुआ, जिसमें सुनील के 12 साल के बेटे वैभव की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. जालम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. 3 आरोपी खुद भी गंभीर हालत में अस्पताल में ही भर्ती हैं. चौथे आरोपी पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि गांव वालों को फायरिंग रेंज में जाने से रोकना पुलिस और आर्मी दोनों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |