Advertisement
शिवपुरी में बंद हो चुके सीनियर कन्या छात्रावास (प्रथम) की तत्कालीन वार्डन ने पिछोर SDM पर आबरू मांगने के गंभीर आरोप लागेर है । वार्डन ने कलेक्टर और दूसरे बड़े अधिकारियों से शिकायत की है। वॉर्डन का कहना है की SDM ने हॉस्टल का इंस्पेक्शन किया। उसके बाद उन्हने मुझे बुलाकर उनके बंगले पर हर रत एक छात्रा को भेजने का कहा। और जब मैंने इस चीज़ के लिए इंकार किया और कहा की मैं ऐसा नहीं कर पाऊँगी। तब उन्होंने मुझे आने के लिए बोला। और जब मैंने उनकी डिमांड नहीं मानी तो उन्होंने साफ़ तौर पर धमकी दी की ऐसा नहीं करने पर वे हॉस्टल बंद करवा देंगे। और उन्होंने ऐसा ही किया। हॉस्टल बंद करवाने के बाद छात्राओं को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट करवा कर मुझे हॉस्टल के ऑफिस में अटैच कर दिया गया। तत्कालीन वार्डन राजकुमारी कोली ने अपनी शिकायत में कहा कि एसडीएम रात में हॉस्टल के चक्कर लगाते थे। वे रात में भी इंस्पेक्शन का बहाना लेकर हॉस्टल आ जाते थे। राजकुमारी कोली ने अपने बयान से जुड़े कुछ फोटो भी सबूत के तौर पर अफसरों को दिए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |