Advertisement
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर टिपण्णी शुरू हो गयी है। 27 जुलाई को कोलकाता में उन्होंने कहा था की ,बंगाल में हमारे विधायकों के साथ अच्छे रिश्ते हैं...38 में से 21 तो हमारे सीधे संपर्क में हैं...उन्होंने कहा, ये म्यूजिक लॉन्च है..फिल्म की रिलीज तो बाकी है... जिस पर लोग अनुमान लगा रहें हैं की शायद BJP बंगाल में भी महाराष्ट्र जैसा खेल करने की फ़िराक में है। मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान में कितनी सच्चाई है इस बात का अंदाज़ा बंगाल से भाजपा नेता शुभेंदु की बात से लगाया जा सकता है। जब मिथुन के इस बयान पर शुभेंदु से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये मिथुन ही बता पाएंगे।' इस पर बंगाल से बीजेपी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य बोले की ,मिथुन ने यह नहीं कहा कि TMC के विधायक भाजपा में आना चाहते हैं, उन्होंने तो ये बोलै है कि TMC के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। क्योंकि मिथुन पहले TMC में ही थे , इसलिए उनके अच्छे संपर्क हैं वहां '।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |