Advertisement
मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की 30 जुलाई को दो बच्चियां लापता हो गईं थी जिनमे से एक उम्र 14 और एक की 8 साल थी । दोनों के परिजनों ने उनको ढूंढने की बोहत कोशिश की लेकिन वे नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। 3 अगस्त को पुलिस ने दोनों बच्चियों को करीला क्षेत्र से बरामद कर लिया है । और जब बच्चियों से पूछताछ की गयी तो एक अलग ही मामला सामने आया। महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया की बसंती नाम की एक महिला और अंतुर नाम के एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। बसंती अवैध शराब बेचने वाली मानव तस्करी करने वाली और नाबालिग लड़कियों की शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली एक शातिर महिला है। जिसने कोलकाता के गोपालनगर से आया एक ग्राहक पहले से बच्चियों के लिए तैयार रखा था। 14 साल की बच्ची ने बताया की वह सागर में अपने रिश्तेदार के घर रहती थी। जहाँ उसकी बसंती से जान पहचान बढ़ी। धीरे धीरे बसंती ने उससे शराब पीना सिखाया और उसे शराब पीने की आदत डाली । जिससे उसे शराब की लत लग गयी। इसके बाद बसंती ने बच्ची को धमकाना शुरू कर दिया और उससे शराब बिकवाने लगी। इसी दौरान उसने बच्ची की 3 शादियां भी करवा दी।
बच्ची का कहना है की जैसे मेरे घर वालों को इस बारे में खबर लगी वे मुझे घर ले आये। जिससे नाराज़ बसंती घर जाकर पहुंचकर लड़ाई झगड़ा करती थी। और किसी दूसरी बच्ची को भी साथ लाने को कहती थी। और धमकी देती थी की अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसके भाई पर झूठा केस दर्ज करवा देगी। जिसके डर से वह गांव की ही एक 8 साल की बच्ची को सागर लेकर चली आई। जिसके लिए बसंती ने पहले से ही ग्राहक तैयार कर रखा था। बच्ची के बयान के बाद पुलिस ने बिना देरी किये दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और दोनों को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जहाँ दोनों आरोपी बसंती और अंतुर से पूछताछ चल रही है। और क्षेत्र की बाकि लापता बच्चियों की तलाश भी जारी है। पुलिस का अनुमान है की मानव तस्करी को लेकर और भी बड़े खुलासे हो सकते है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |