Advertisement
मध्यप्रदेश के रतलाम में सड़क किनारे अपने पति का इंतज़ार कर रही महिला को एक ट्रक ने कुचल दिया। महिला वह एक पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे पर खड़ी थी, तभी पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक से महिला कुछ दूरी तक घिसटती हुई भी गयी । ट्रक ड्राइवर को जैसे ही इस बात का अंदाज़ा लगा तो उसने तेजी से रिवर्स लिया और ट्रक लेकर भाग निकला। और महिला घटनास्थल पर तड़पती रही। जिसके बाद महिला को मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यदि महिला थोड़ी देर तक और तड़पती तो उसकी जान चली जाती। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने बताया की महिला आकतवासा की रहने वाली है। महिला शांतिबाई अपने पति कमलेश सीनम के साथ किसी जगह जा रही थी। वे लोग जावरा रतलाम नाका के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके। महिला का पति पेट्रोल भरवाने पंप पर गया और महिला बाहर खड़ी इंतजार अपने पति का इंतज़ार करने लगी। उसी दौरान दूसरी ओर से झारखंड पासिंग एक ट्रक आया और ट्रक ने महिला को टक्कर मारदी जिसके बाद उसे कुछ दूर तक सीटते हुए भी ले गया। जब ड्राइवर को अंदाज़ा हुआ तो वह ट्रक रिवर्स करके भाग निकल । पेट्रोल पंप पर जो लोग मौजूद थे उनमे से कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा भी किया , लेकिन वे सिर्फ नंबर नोट कर पाए। ट्रक चालक की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। जो की महिला के भतीजे जीतेन्द्र रायकवार ने की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |