Advertisement
रेड के दौरान भोपाल के क्लर्क ने पिया ज़हर
मध्यप्रदेश के भोपाल और जबलपुर में EOW ने एक साथ छापा मार कार्यवाही की है । राजधानी भोपाल में मेडिकल डिपार्टमेंट में क्लर्क के घर छापा मारा गया है। और जबलपुर में नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर के घर EOW ने रेड मारी है। रेड के डर से भोपाल के क्लर्क ने जहर पी लिया। जिसके बाद उसे हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने क्लर्क की हालत खतरे से बाहर बताई है। क्लर्क हीरो केसवानी सतपुड़ा भवन में पदस्थ है। और EOW को शिकायत मिली थी की उसके पास आय से अधिक संपत्ति है। जिसपर कोर्ट से ऑर्डर लेने के बाद EOW ने उसके घर छापा मारा।
वहीँ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने बुधवार सुबह जबलपुर नगर निगम में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर के घर पर छापा मारा । और रेड के बाद अब तक इंजीनियर के पास आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति सामने आयी है ।आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के एसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आदित्य शुक्ला जबलपुर नगर निगम में असिस्टेंट इंजीनियर हैं। शिकायत मिली थी की आदित्य शुक्ला के पास आय से अधिक संपत्ति मौजूद है । और शिकायत की पुष्टि के बाद EOW द्वारा सुबह सुबह उनके घर पर दबिश देकर छापा मार कार्यवाही की गयी । इंजीनियर आदित्य शुक्ला ने अपनी नौकरी के दौरान रतन नगर में 3900 स्क्वायर फीट की जमीन पर आलीशान बंगला बनाया ,बुलेट बाइक और एक्सेस स्कूटर और तीन लग्जरी कार खरीदी ,1500 स्क्वायर फीट की खानदानी जमीन पर बने पुराने घर को ध्वस्त कर नया बांग्ला बनाया ,साथ ही उसके बैंक अकाउंट में 6.40 लाख रुपए की राशि भी जमा है। इंजीनियर यह सारी प्रॉपर्टी उनकी आमदनी से 203 प्रतिशत ज़्यादा बताई जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |