Advertisement
मिर्ची बाबा अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब मिर्ची बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपना निशाना बनाया है। जिसे लेकर बीजेपी ने उनपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह मांग इसलिए उठी क्योंकि इस बार वे भाषा की मर्यादा पूरी तरह भूल गए। वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें उन्होंने कथित तौर से कहा, 'याद कीजिए जब रसोई गैस 400 की थी तब यहीं स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर को लेकर सड़क पर मुजरा डांस करती थी। लेकिन आज जब रसोई गैस इतनी महंगी हो गई है तो स्मृति ईरानी कहां चली गई।' इतना ही नहीं उन्होंने मंत्री की बेटी को लेकर भी इस वीडियो में कहा कि तुम्हारी बेटी गोवा में बियर बार चला रही है और गौमांस बेचने का लाइसेंस ले रखा है। धिक्कारता हूं तुम्हें एक भारत का संन्यासी होने के नाते। उन्होंने आगे कहा कि गैस महंगी है तब तुम नहीं बोलोगी, आज हमारे यहां गायों को घास नहीं मिल रही, तब तुम नहीं बोलोगी। राष्ट्रपति महोदया पूरे देश की राष्ट्रपति हैं किसी एक कही नहीं। उनका सम्मान हम करते हैं, ये आप हमें नहीं सिखाओगी।
यदि कोई सत्य बोले तो आप उसके पीछे ईडी लगा देते हैं, सीबीआई लगा देते हैं, पुलिसवाले भेज देते हैं। इस तरह पुलिस से डराया जाता है कि कोई कुछ बोले नहीं। ये बंद करो और सत्य की आवाज बोलो। आरोप लगाते हुए मिर्ची बाबा ने कहा कि तुमने संतों को भी डराना शुरू कर दिया है लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि किसी संन्यासी की ये भाषा नहीं हो सकती ये कांग्रेसियों की महिलाओं के प्रति विकृत मानसिकता है। मिर्ची अभी भस्म नहीं हुई जो दिग्विजय सिंह की हार पर समाधि लेने वाला था। इसलिए धुआं अभी तक निकल रहा है। गृहमंत्री से आग्रह है कि इस ढोंगी पर कार्रवाई करें।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |