Advertisement
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बमनाला ग्राम में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नकली घी और खाद्य तेल पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में भीकनगांव एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर ओम नारायण सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संयुक्त दल ने की है। बता दें कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम इस नकली घी और तेल के व्यापार पर करीब 15 दिनों से रेकी करवा रहे थे। जिसके बाद शनिवार सुबह 5 बजे पूरे प्रशासनिक दल द्वारा बमनाला गांव में छापामार कारवाई करते हुए कारोबारी निसार खान के यहां से करीब 500 किलोग्राम नकली घी और करीब 1700 किलोग्राम नकली खाद्य तेल जब्त किया है। कार्रवाई में कई ब्रांड के रेपर भी मिले हैं।
खरगोन के बमनाला गांव में एक व्यापारी के यहां छापा मार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में नकली घी और तेल बनाने का कारखाना पकड़ा गया है। छापामार कारवाई में कारोबारी निसार खान के यहां से करीब 500 किलोग्राम नकली घी और करीब 1700 किलोग्राम नकली खाद्य तेल जब्त किया गया है। तेल के गोदाम से मधुर, रुचि, दावत, कीर्ति आदि ब्रांड के पाम्पलेट/रैपर्स और पेकिंग करने वाले बोतल और भारी मात्रा में केन के ढक्कन भी जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि नकली तेल और घी के कारोबारी द्वारा विभिन्न कंपनियों के ब्रांड के रेपर लगाकर घी और तेल बेचा जा रहा था। छापामार कार्रवाई में मिली सामग्री से पता चला है कि खाद्य तेल के बड़े-बड़े ब्रांड बमनाला गांव में ही बनाये जाते हैं। सामग्री में करीब एक ट्रक विभिन्न रंग के ढक्कनों के साथ रैपर्स/पम्पलेट मिले हैं। इसी प्रकार छापा मार दल भीकनगांव में भी एक स्थान पर कारवाई करने पहुंचा था, लेकिन दुकानदार दुकान पर ताला लगाकर फरार हो गया। जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि हर तरह के माफिया पर कार्रवाई करने के निर्देश राज्य शासन ने दिए हैं। एक सूचना मिली थी कि बमनाला और भीकनगांव में नकली घी बनाया जा रहा है। यह एक अपराधिक कृत्य है। वे घटिया तेल को केमिकल यूज़ करके नकली घी बनाकर बड़ी कंपनियों के रेपर लगाकर लोगों को बेच रहे थे। संभावना है कि इन पर रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी। हम इन पर 15 दिनों से नजर रखे हुए थे। ये लोग रात में नकली घी बनाकर सुबह इसे बाहर भेज देते थे इसलिए सुबह-सुबह ही यहां छापा मारा गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |