Advertisement
राजधानी भोपाल के गांधीनगर स्थित महावीर मेडिकल कॉलेज पर मेडिकल काउंसलिंग की छापेमार कार्रवाई चल रही है। इस मेडिकल कॉलेज पर शुरू से अफसरों की मेहरबानी होने के कारण यहां का अस्पताल जमीन पर कम कागजों में अधिक चल रहा है, हैरानी की बात तो यह है कि अफसरों की मेहरबानी के कारण कॉलेज को करीब 25 करोड़ की जमीन महज 1 रुपए में मिली थी। मेडिकल कॉलेज में चल रही छापेमार कार्रवाई में जल्द ही कोई बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने की संभावना नजर आ रही है। जिस प्रकार के मामले में कॉलेज में आए दिन सामने आ रहे हैं, उससे साफ नजर आ रहा है कि यहां स्टूडेंट के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आपको बतादें कि मेडिकल कॉलेज के ट्रस्ट में कई अफसर बैठे हैं, इसी कारण इन्हें सरकार से महज 1 रुपए में करोड़ों की जमीन मिल गई, यानी साफ कहें तो फ्री में ही शहर के पॉश इलाके में जमीन मिली है, वहीं कॉलेज के नाम पर बाजार से करीब 30 करोड़ रुपए का कर्जा ले रखा है, जिस पर ब्याज भी साल दर साल बढ़ता जा रहा है, लेकिन वह भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा नहीं चुकाया जा रहा है। ऐसे में बाजार में भी कॉलेज की गुडविल खराब हो रही है। इस कॉलेज द्वारा संचालित किए जा रहे अस्पताल में स्वयं का परमानेंट सेटअप भी नहीं है, इसी के साथ परमानेंट स्टॉफ भी नहीं है, यहां जरूरत के हिसाब से कुछ समय के लिए स्टॉफ रखा जाता है, जिसे जरूरत नहीं होने पर घर का रास्ता दिखा देते हैं, हैरानी की बात तो यह है कि यहां जब ऑडिट या निरीक्षण होता है, तो उस दौरान किराये पर कुछ लोगों को लाकर मरीज बना दिया जाता है, और जैसे ही ऑडिट या निरीक्षण खत्म हो जाता है, उन मजदूरों को 200-200 रुपए देकर चलता कर देते हैं, ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |