Advertisement
भोपाल के नर्मदापुरम से एक मामला सामने आया है। जहाँ रविवार की रात मिडघाट बरखेड़ा रेलवे ट्रैक पर एक B.Tech स्टूडेंट का शव मिला है। पुलिस को घटनास्थल के पास से छात्र की स्कूटी और मोबाइल बरामद हुआ है । मृतक निशांक राठौर (20) पुत्र उमाशंकर राठौर मूलतः सिवनी मालवा का रहने वाला था। वह भोपाल केओरियंटल कॉलेज में B.Tech का छात्र था। निशांक के पिता उमाशंकर राठौर हरदा में सहकारिता विभाग में पदस्थ हैं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है।हालांकि पुलिस को अभी किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार छात्र शेयर बाज़ार में भी निवेश करता था। अनुमान लगाया जा रहा है की उससे घाटा हुआ जिसके कारण वह तनाव में आगया। पुलिस ने भोपाल और रायसेन के बीच के सारे सीसीटीवी फुटेज छान मारे । लेकिन सभी में निशांक अकेले ही एक स्कूटी से जाते हुए दिखाई दिया है । पुलिस ने मंडीदीप के फुटेज भी खंगाले जिसमें भी वह अकेला ही दिख रहा है । पुलिस ने बताया कि रास्ते में निशांक ने एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भी भराया और उस दौरान भी वह अकेला ही था। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।
निशांक के चचेरे भाई शशांक का कहना है की वह रविवार दोपहर 3 बजे अपनी बड़ी बहन से मिलने निकला था, जो की साकेत नगर परीक्षा केंद्र में एग्जाम देने आई हुई थी। और 3 बजे के बाद से ही उसने फ़ोन रिसीव करना बंद कर दिया था। उसके पिता और दोस्तों को रात 8 बजे उसी के फ़ोन से एक फोटो आया जिसमे उसी का फोटो लगा हुआ था। जिसे देखकर उसके पिता काफी घबरा गए और उन्होंने निशांक के दोस्तों को फ़ोन किया। दोस्त राज, चचेरे भाई शशांक ने टीटी नगर थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन तब तक उसका शव बरखेड़ा इलाके के रेलवे ट्रैक पर रायसेन पुलिस को मिल चुका था।घटना का पता लगते ही उसके पिता भी देर रात बरखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे। निशांक दो साल तक इंद्रपुरी में हॉस्टल में रहा। फिलहाल में वह जवाहर चौक शास्त्री नगर में दोस्तों के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है की इसी रात स्टूडेंट की इंस्टाग्राम आईडी से उसके पिता और दोस्तों के व्हाट्सएप पर एक स्क्रीनशॉट आया। इस पर स्टूडेंट की फोटो है। इस फोटो पर लिखा- गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा...। इसे लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। निशांक ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में खुद को नोएडा में सॉफ्टवेयर डेवलपर बताया है। निशांक की फोटो वाला मैसेज उसकी मौत के बाद उसके फोन से भेजा गया है। पुलिस पता लगा रही है की उसकी मौत के बाद भी कौन उसका फ़ोन ऑपरेट कर रहा है। मृतक के दोस्तों का कहना है कि उसके मोबाइल, इंस्टाग्राम, फेसबुक आईडी की जानकारी उसके एक दोस्त प्रखर को थी। पुलिस अब प्रखर से पूछताछ कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |