Advertisement
जबलपुर से एक घटना सामने आयी है जहाँ महज 40 रुपए के लिए कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी । और युवक के कपड़े उतारकर सड़क पर भी घसीटा। एक आरोपी ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। घटना गुरुवार रात गढ़ा थाना क्षेत्र की है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दो नाबालिग सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की आरोपी पीड़ित युवक के पड़ोस में रहते हैं । पीड़ित युवक छोटू साहू ऑटो ड्राइवर है। बताया जा रहा है नशे में धुत छोटू 10 रुपए लेकर गढ़ा थाने के सामने मौजूद दुकान पर पहुंचा। यहां उसने 50 रुपए का कुछ सामान खरीदा। और वह 10 रुपए देकर जाने लगा । लेकिन जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे, तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। दुकान के पास खड़े काली कोरी सहित तीन लोगों ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद दुकान पर मौजूद तीन लोगों ने तबियत से उसकी कुटाई कर दी । इतना ही नहीं लोगों ने उसके कपड़े उतारकर उसे सड़क पर भी घसीटा। और इस सारे वाकया को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी । मामले पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने काली कोरी सहित तीन लोगों हिरासत में ले लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |