Advertisement
मध्यप्रदेश के मंडला से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहाँ केंद्रीय मंत्री भुट्टे की कीमत सुनकर चौंक गए। दरअसल फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जा रहे थे, उसी दौरान उन्होंने भुट्टा लेने का सोचा और सड़क किनारे भुट्टा बेच रहे एक युवक के पास गाड़ी रोक दी। गाडी रोकने के बाद उन्होंने भुट्टा लिया और उसके बाद उन्होंने युवक से भुट्टे की कीमत पूछी। युवक ने भुट्टे की कीमत 15 रुपए बताई। और कीमत सुनकर मंत्री चौंक गए, उन्होंने कहा कि हमारे यहां तो फ्री में मिलता है। इतना महंगा बेच रहे हो। इसपर युवक ने भी मंत्री जी को बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि तुम सोच रहे हो कि गाड़ी देखकर दाम बताए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। इसके बाद मंत्रीजी बोल पड़े कि- हमारे यहां तो फ्री में मिलता है। यह सुनकर युवक ने हस्ते हुए बोला फ्री में । 5 रुपए में खरीदकर लाते हैं। इस दौरान मंत्री ने युवक से नाम भी पूछा। नाम पूछने पर युवक ने अपना धर्मेंद्र बताया। मंत्री बोले बेटा राम 15 रुपए में बेचते हो। बस फिर क्या था इस सारे वाक़या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। और लोगों ने फग्गन सिंह कुलस्ते पर टिप्पणियां करना शुरू करदी। इस पर सफाई देते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. ननरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ के चिंरजीव, युवराज गाड़ी से ही नहीं उतरते हैं। फग्गन सिंह तो गाड़ी से उतरकर बातचीत कर रहे हैं। काय के लिए इस तरह की बात करते हैं। वो केंद्रीय मंत्री हैं। उसके बाद भी उन्होंने डिमांड से ज्यादा भुट्टे का पैसा दिया। इसको भी कांग्रेसी इश्यू बना रहे हैं तो इसे कांग्रेस की मानसिकता और दिवालियापन समझो। फग्गन सिंह भी जनजातीय समाज के हैं। राष्ट्रपति भी। इसलिए तो क्रॉस वोटिंग का सामना करना पड़ता है। इसलिए कांग्रेस टूटती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |