Advertisement
भोपाल में एक 38 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 14 साल की बेटी को पीतल के बर्तन से पीटने और उसके सिर को कई बार फर्श पर पटकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना जिले के अशोक गार्डन में गुरुवार दोपहर को घटित हुई। छात्रा कोचिंग क्लास से आधा घंटा देरी से घर पहुंची जिसकी वजह से उसका पिता भड़क गया। किशोरी के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जब छात्रा की मां ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उनकी हथेली पर किसी नुकीली चीज से वार कर दिया। अशोक गार्डन पुलिस ने लड़की की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आईपीसी और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मारपीट का मामला दर्ज किया है। एसएचओ आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्र है और एक कोचिंग क्लास में जाती है।
अपनी शिकायत में छात्रा का कहना है कि वह नियमित रूप से शाम 7.30 बजे घर लौट जाती है, लेकिन बुधवार को कोचिंग क्लास रात 8 बजे खत्म हुई क्योंकि उसे कुछ डाउट दूर करने थे। जब वह घर आई तो देर से लौटने पर उसके पिता ने शराब के नशे में उसे गालियां दीं। गुरुवार दोपहर को जब उसके पिता काम से घर लौटे तो इसी बात को लेकर वह फिर उसपर चिल्लाने लगे। उन्होंने कथित तौर पर पीतल का एक बर्तन उठाया और उसे पीटना शुरू कर दिया। पिता ने छात्रा के चेहरे, भौंहों, होंठों और सिर पर बार-बार प्रहार किया और उसके सिर को फर्श पर पटक दिया। उसके शरीर से खून निकलने लगा। शिकायत के मुताबिक जब उसकी मां ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद लड़की अपनी मां के साथ अशोक गार्डन थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |