Advertisement
भोपाल पुलिस ने नकली पुलिस बनकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि गैंग के सभी लोग पुलिस की वर्दी पहनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, जबकि लोग उन्हें पुलिस समझकर उन पर शक भी नहीं करते थे, ऐसे में वे बड़ी सफाई से चोरी करते थे। पुलिस ने बताया कि दो सगे भाई मिलकर पूरी गैंग को चलाते थे, पहले वह पुलिस की वर्दी पहनकर बाइक से जगह की रैकी करते थे, उसके बाद अपने सदस्यों के साथ मिलकर चोरी करते थे। वे पुलिस से बचने के लिए पुलिस की वर्दी पहनते थे, ताकि पुलिस भी उनपर शक न करे। खास बात यह है कि पकड़े गए सभी आरोपी ओला और रैपीडो में बाइक टैक्सी चलाते थे। जो दिन में रेकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि पहले एक भाई चोरी करता था, उसके बाद दूसरा भाई चोरी के सामान को इंदौर में ठिकाने लगाता था। यानि भोपाल में चोरी होने वाले माल को राजधानी में बेचने की बजाए इंदौर में बेचा जाता था। फिलहाल भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के पास लाखों रुपए का सामान बरामद हुआ है।
भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना के आधार पर हमने 2 लोगों को पकड़ा है। इन्होंने CSIF की वर्दी चुराई थी और वही वर्दी पहनकर पहले रेकी करते थे, इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। करीब एक दर्जन चोरी के सामानों को बरामद किया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। क्राइम ब्रांच लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रहा है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। जहां कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |