Advertisement
इंदौर से एक घटना सामने आयी है जहाँ MPPSC की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगा ली। ख़ुदकुशी करने से पहले वह जबलपुर में रहने वाली गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था। इस दौरान उसकी और उसकी गर्लफ्रेंड की कहासुनी हो गई। जिसके बाद छात्र ने गर्लफ्रेंड को सुसाइड करने की धमकी दी और फोन काट दिया। जब सुबह गर्लफ्रेंड ने हॉस्टल संचालक को पूरी बात बताई। जिसके बाद छात्र के कमरे में जाकर देखा तो छात्र फंदे से लटका हुआ था।। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार छात्र अजय (23) पिता अशोक परिहार ग्वालियर का रहने वाला है। छात्र के पिता ग्वालियर में सब इंस्पेक्टर हैं। अजय 3 महीने पहले MPPSC की कोचिंग के लिए इंदौर आया था। और भवंरकुआं इलाके के आश्रय हॉस्टल में रहता था। जब पुलिस ने युवती से पूछताछ की जिसके बाद दोनों की दोस्ती की बात सामने आई है। युवती जबलपुर के एक कार शोरूम में नौकरी करती है।
युवती का कहना है की उनकी दोस्ती 1 साल पहले हुई थी। दोनों रोजाना फोन पर बात करते थे। सोमवार रात में भी हम रोज की तरह बात कर रहे थे, लेकिन मैं उससे मजाक करती थी। अजय हमेशा मुझे ख़ुदकुशी करने की धमकी देता था जिसपर मैं कहती थी कि ऐसे धमकी मत दिया करो मैं बात नहीं करूंगी। सोमवार रात उससे साढ़े तीन बजे तक बात करती रही, लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि वो ऐसा कोई कदम उठा लेगा। इसके बाद पुलिस ने जब हॉस्टल के संचालक से पूछताछ की तो उसने बताया की सुबह 4 बजे के करीब जबलपुर से एक युवती का फोन आया। फोन पर युवती ने कहा कि आपके हॉस्टल में रहने वाला अजय परिहार सुसाइड करने की बात कह रहा है।जिसके बाद उन्होंने तुरंत अजय के रूम के आसपास के कमरों में रह रहे छात्रों को फोन करके बुलाया और अजय के रूम का दरवाज़ा खोलने के लिए कहा। और जैसे ही हॉस्टल संचालक और छात्र अजय के कमरे में पहुंचे तो उन्हें अजय फंदे पर लटका हुआ मिला था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |