Advertisement
इंदौर के तेजाजी नगर से एक अमानवीय अपराध सामने आया है। जहाँ मकान मालिक ने अपने किरायेदार छात्र को प्लास्टिक के पाइप से पीटा और छात्र के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया। इस अपराध में चार लोग शामिल है। जिन्होंने पीटने के बाद छात्र का मोबाइल भी छुड़ा लिया। जिसके बाद छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है की मकान मालिक को शक था कि छात्र ने हाल ही में जो लैपटाप लिया है, वह लैपटॉप उसके 9 साल के बेटे के दिए 50 हजार रुपए से खरीदा गया है। जबकि छात्र को लैपटॉप उसके घर वालों ने दिलाया है। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय पीड़ित छात्र और उसकी दो बहनें नाजिम के मकान में किराए से रहते है। और मकान मालिक नाजिम के 9 साल के बच्चे ने कुछ दिनों पहले 50 हजार रुपए खर्च कर दिए थे। जब नाज़िम ने बेटे से पूछा तब उसने घर में किराये से रह रहे छात्र को तीन किश्तों में 50 हजार रुपए देने की बात कही। जिसके कारण मकान मालिक शनिवार को बकरा खरीदने के बहाने छात्र को पड़ोसी और रिश्तेदार आदिल की एक्टिवा से नायता मुंडला ले गया। जहां एक अज्ञात व्यक्ति से बकरा खरीदने की बात की। साथ ही नाज़िम ने कहा की बकरा छत पर बंधा हुआ है और उसके बाद छात्र को मकान की छत पर बने रूम में ले गए। यहां नाजिम, आदिल, सलमान और उनके एक साथी ने छात्र के साथ मार पीट की ।
छात्र का कहना है की आरोपियों ने पीटते हुए और जान से मारने की धमकी देकर नाजिम के बेटे के दिए पैसों से लैपटॉप खरीदने की बात छात्र से ज़बरजस्ती कबूल करवाई और उसका वीडियो भी बना लिया। जबकि छात्र को नया लैपटॉप उसके परिजनों ने दिलाया था।छात्र के साथ मारपीट करने के बाद मकान मालिक नाजिम और उसका रिश्तेदार आदिल के साथ छात्र को घर लेकर गया। और जब छात्र को लगी हुई चीजों के बारे में पूछा गया तो उसकी वजह एक्सीडेंट बताई। और पीड़ित धमकी दी की अगर घटना के बारे में किसी को भी बताया तो पिटाई का वीडियो वायरल कर देंगे। छात्र ने इस मामले की जानकारी अपने माता पिता को दी। जिसके बाद उसके परिजन और सामाजिक लोग सोमवार को पुलिस असिस्टेंट आफिस पर पहुंचे। इस मामले में आरोपियों पर एसटीएससी एक्ट के साथ रासुका की मांग भी की गई। पुलिस अधिकारियों ने यहां परिवार के लोगो को बताया कि मामले में पहले ही आरोपियों पर कड़ी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |